घर बैठे पैकिंग का बिज़नेस कैसे करे | घर बैठे पैकिंग का काम

दोस्तो, आज कल लोग कोई ना कोई तरीके से पैसे कमा रहे है, जैसे की आज के युग में ज्‍यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो ऐसा कुछ बिजनेस है जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं।

उससे आप आसान से एक अच्छी कामई कर सकते हैं। घर बैठ कर काम करना सबको पसंद भी होता है या सब आसन से अपने काम को पूरा कर लेते हैं।

तो दोस्तो, आज हम आपको पैसा कमाने के लिए नया और  बेहतर तरीका बताएंगे। आप घर बैठे ऑनलाइन पैकिंग का बिज़नेस बहुत आसानी से शुरू कर सकते है।

आज के समय में यह बिज़नेस बहुत तेजी से विकसित होता नज़र आ रहा है। पैकेजिंग को ज़रूरत तो आज के समय में हर बिज़नेस में होती है।

यह भी पढ़ें: PUBG से पैसे कैसे कमाए

पैकिंग का बिजनेस काफ़ी आसान या कम समय में किया जा सकता है। साथ ही इस काम में आपको बहुत varieties भी मिलेगी। आप तरह – तरह के पैकिंग के बिजनेस कर सकते हैं।

इसकी मदद से आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते है। आज हम आपको कुछ पैकेजिंग बिज़नेस के बारे में बताएंगे जैसे कि gift packing business, air bubble sheet पैकेजिंग बिज़नेस, कार्डबोर्ड बॉक्स पैकेजिंग बिज़नेस , मसाले पैकेजिंग बिज़नेस।

यदि आप सही में यह काम करना चाहते है तो यकीन मानिए कि यह पोस्ट को पढ़कर आप अच्छे से जान जायेंगे कि पैकेजिंग बिज़नेस होता क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है। तो आइए शुरू करते है:

गिफ्ट पैकिंग का बिज़नेस

घर बैठे पैकिंग का बिज़नेस

तोहफों का लेन देन तो हमेशा चलता ही रहता है। चाहे वो किसी बड़े को देना हो या छोटे को, चाहे कोई शादी हो या किसी का जन्मदिन।

ऐसे में आप गिफ्ट्स पैकेजिंग का काम शुरू कर सकते है। यह आप घर बैठे करे और पैसा कमाए। इसमें आपका आर्अट एंड क्राफ्ट होना भी ज़रूरी है।

जितना अच्छा आपका गिफ्ट पैक होगा, उतना ही लोगो को आपका काम पसंद आएगा और लोग आपके पास ही इस काम के लिए आयेंगे। आपको इसके बस लोगो से contract लेने है और गिफ्ट्स की पैकिंग करके लोगो को देने है और उनसे पैसे लेने है।

यह भी पढ़ें: Paytm से पैसे कैसे कमाए

Air bubble sheet पैकेजिंग का बिज़नेस

घर बैठे पैकिंग का काम

यह भी आपके लिए पैसे कमाने के लिए बहुत suitable business है। Air bubble sheet का प्रयोग किसी प्रोडक्ट के चारो तरफ लपेटने में काम आता है। इसकी मदद से किसी भी प्रोडक्ट को कोई हानि नहीं होती है।

दोस्तो, आप बहुत ही आसानी से air bubble sheet business की शुरुवात कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।

कार्डबोर्ड बॉक्स पैकेजिंग बिज़नेस

घर बैठे पैकिंग का काम

Cardboard box की पैकेजिंग केवल बड़े प्रोडक्ट्स की पैकिंग के लिए नही बल्कि छोटी पैकेजिंग के लिए भी काम आता है तथा इसका इस्तेमाल भंडारण और पैकिंग के लिए भी उपयोग में लाए जाते हैं।

इसका प्रयोग कांच की बनी चीजें, कपड़ो, electronics, gadgets, gift items आदि की भंडारण और पैकेजिंग के लिए करते है। यह कार्य small investment के साथ शुरू किया जा सकता है। यदि आप यह कार्य करने के सोच रहे है तो आप बेजिझक कर सकते है।

मसाले पैकिंग का बिज़नेस

घर बैठे पैकिंग का बिज़नेस

इसमें आपको मसाले या फिर जो भी आप बेचना चाहते है, उसे खरीद कर छोटे छोटे पैकेट्स में पैक करके बेचना होता है।

सबसे पहले आपको यह भी तय करना होगा कि आप किन चीजों की पैकिंग करेंगे जैसे कि इलाइची, काजू बादाम, काली मिर्च, गर्म मसाला, रायता मसाला, किशमिश, अखरोट आदि इनमे से कुछ भी पैक करके भेज सकते है।

यह सब फैसला करने के बाद आपको किसी ऐसी जगह से यह सब लेना होगा जहा से यह सस्ता मिले।

घर बैठे पैकिंग करने के फायदे

दोस्तो, घर बैठे पैकिंग का बिज़नेस करने के लिए कई सारे फायदे है:

  • कम निवेश
  • समय की बचत
  • जगह हा भाड़ा, आतायत भाड़ा की बचत
  • परिवार साथ मिलके काम करने से जल्दी होगी

पैकिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या करे

लोग सोचते हैं कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफ़ी investment लगी है, पर ऐसा नहीं होता है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योकी पैकिंग के बिजनेस में इतनी इंवेस्टमेंट नहीं लगती है।

आप आसानी से अपना बिजनेस कम खारचो के साथ शुरू कर सकते हैं। पैकिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा investment करने की जरूरत नही है।

आपको 2000 से 5000 तक रुपए को निवेश करना होगा। Designing सामग्री खरीदने के लिए आपको यह investment करनी पड़ती है।

आप सभी के मन में यह भी सवाल उठता होगा कि आप इस बिज़नेस से कितना ही कमा लेंगे, अगर आप अच्छी investment करे तो आप 30,000 रुपए तक कमा सकते है।

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

सभी व्यक्तियों के मन में यह सवाल तो अवश्य उठ रहा होगा कि घर बैठे पैकिंग का काम कहा से मिलेगा। तो दोस्तो, इसके लिए आपको अपने निवासी क्षेत्र में packing करने वाली कंपनी से बातचीत करनी होगी।

इसके अलावा आप घर बैठे गूगल पर best packing business search करके, उनकी कंपनी को ईमेल कर सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तो, आज हमने आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया दिया हैं जो बहुत ही आसान होने के साथ साथ फायदेमंद भी है। मुझे यकीन है कि आपको यह पैकेजिंग के आइडियाज बहुत ही पसंद आए होंगे।

मैंने आपको गिफ्ट पैकिंग बिज़नेस, air bubble sheet packing business, कार्डबोर्ड बॉक्स पैकिंग बिज़नेस, मसाले पैकिंग बिज़नेस, घर बैठे पैकिंग के फायदे, पैकिंग बिज़नेस शुरू करने की लागत, तथा घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा, सब बताया है।

यदि अभी भी आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है तथा अगर आपको यह post पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तो साथ share ज़रूर करे।

और पढ़ें:

Leave a Comment