आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन बिज़नेस कर रहा है। कोई पढ़ाई से संबंधित करता है तो कोई कपड़ो का बिजनेस तो कोई ज्वैलरी का आदि बहुत से ऑनलाइन बिजनेस होते है। यह काम करने के लिए यदि आपका खुद का app होगा तो बहुत आसान रहेगा। इसलिए आज हम आप को बताएंगे कि खुद का android app कैसे बनाए
कस्टमर्स को सुविधा के लिए किसी भी बिज़नेस द्वारा ऐप बनाया जा सकता है। खुद का ऐप होने से अपने बिज़नेस को हैंडल करने में काफी आसानी रहती है और सुविधाजनक भी हो जाता है।
यदि आप ब्लॉग लिखते है, quotes लिखते है या फिर पोएम लिखना पसंद करते है तो इसमें अगर आपका खुद का ऐप होगा तो आप अपना ब्लॉग खुद पब्लिश कर सकते है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें
तो दोस्तो, आज हम आपको बिज़नेस करने के लिए या फिर कोई भी कार्य करने के लिए एंड्राइड ऐप कैसे बनाते है, बताएंगे। तो आइए शुरू करते है:
Table of Contents
Android app कैसे बनाए – खुद का ऐप कैसे बनाते है
एंड्राइड ऐप बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना ज़रूरी है।
Appsgeyser website ऑन करे:
यह ऐप बहुत ही पोपुलर है। सबसे पहले आपको ब्राउज़र में जाकर एप्स गीजर डॉटकॉम लिखना होगा और उसे ओपन करना होगा। इसके बाद फिर create now पर क्लिक करना होगा।
Category चुने:
इसके बाद आपको अपने android app के लिए केटेगरी चुननी होगा कि आप कौन सी और किस तरह की ऐप बनाना चाहते है।
Website का यूआरएल डाले:
जैसे ही आप केटेगरी चुनते है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए यूआरएल डालना है। इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है और फिर अपने ऐप के लिए नाम डालना है। अपने ऐप के लिए description और आइकॉन डाल दें।
Create पर click करे:
अपनी सारी जानकरी भरने के बाद आपको एक create का आप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Email id और password डाले
Create पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है और एक पासवर्ड रख देना है। आप इसे अपने फेसबुक आईडी के साथ भी जोड़ सकते है।
इसके बाद आपको sign up पर जाना है और अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है। यह करने के लिए आपको एक लिंक आएगा, उस पर क्लिक करके वेरीफाई कर ले। यह करने के बाद आप एंड्राइड ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो, यह जो तरीका हमनें आपको बताया है, यह सबसे आसान और सबसे बेस्ट है। इस तरह से आप अपने बिज़नेस या ब्लॉग के लिए फ्री में android app बना सकते है।
बस आपको एप्स गीजर पर जाना है, केटेगरी चुननी है, यूआरएल डालना है और फिर create कर लेना है। उसके बाद आपको डिटेल्स डालकर sign up करना है तथा अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करना है।
आप अपने ऐप को डाउनलोड और मॉनेटाइज कर सकते है।
App बनाने के लिए प्रोग्रामिंग languages:
• C#
• PHP (यह एक server side scripting language है)
• C++ (यह एक ऐसी programming language है जो object oriented है)
• Python (यह एक बेहद लोकप्रिय programming language है)
• Java (यह एक सबसे पसंदीदा programming language में से एक है)
Android app बनाने के लिए जरूरी बाते:
Java और Kotlin language सीखने के लिए आप YouTube पर इसके tutorials देख सकते है तथा इन दोनो भाषाओं के साथ साथ आप एंड्राइड स्टूडियो के ट्यूटोरियल भी देखे।
आप Udacity, Coursera और edX से भी चीज़े सिख सकते है। ऐप बनाने के लिए आपको बैक एंड भी देखना होगा तो इसके लिए आपको sql भी सीखना पड़ेगा।
यदि आपको api का इस्तेमाल करना है तो आपको थोड़ा बहुत जावा स्क्रिप्ट भी सीखना पड़ेगा। अब तो दोस्तो, firebase भी आ गया है तो आप उस पर हाथ आज़मा सकते है।
5 website app बनाने के लिए:
Shoutem
यह एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है ऐप बनाने के लिए। इससे आप अपने बिज़नेस को ओर भी आगे ले जा सकते है। इसमें आपको बहुत सर्विस भी दी जाएगी
जैसे: logo और केटेगरी
Shoutem से बना हुआ ऐप आपको एक professional app जैसा ही मिलेगा तथा जो चीज़े आपको पैसे देकर लेनी होती है, वह सब आपको फ्री में दिए जायेंगे।
Appsgeyser
दोस्तो, आप इस वेबसाइट से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा ऐप बनाकर तैयार कर सकते है। इसमें किसी भी तरह की कोडिंग की जरूरत नहीं पड़ती है तथा अपनी पसंद का logo भी लगा सकते है।
यह वेबसाइट 2011 में लांच करी गई थी।
App machine
यह एक बहुत ही अच्छी websites में से एक है। ऐप मशीन से आप बहुत ही अच्छा ऐप बना सकते है और अपने अनुसार इसे कण्ट्रोल भी कर सकते है।
Appypie
इस वेबसाइट से आप अपना बिज़नेस वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा ऐप बना सकते है। यह वेबसाइट बिना किसी कोडिंग से ऐप बनाने की सबसे अच्छी वेबसाइट है। आप बिना किसी कोडिंग के करे एक अच्छा ऐप बना सकते है।
Biznessapps
यह वेबसाइट आपको Layout बनाने में मदद करता है। यदि आप अपना बिज़नेस अच्छा चलाना चाहते है तो यह सबसे अच्छा वेबसाइट है ऐप बनाने के लिए। इससे आप अपने बिज़नेस को आगे ले जा सकते है।
निष्कर्ष:
दोस्तो, आज मैने आपको android app कैसे बनाते है, बताया है। मुझे यकीन है कि आपको हमारी यह पोस्ट “Android App कैसे बनाए” अवश्य पसंद आई होगी और पता भी चल गया होगा कि android app किस तरह और किसके द्वारा बना सकते है।
इसमें हमने आपको Android app कैसे बनाते है, android app बनाने के लिए programming languages क्या होती है और एंड्राइड ऐप के लिए जरूरी बाते तथा 5 वेबसाइट एंड्राइड ऐप बनाने के लिए, बताई है।
यदि आपको प्रशन पूछना हो या फिर यह post पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताएं।
और पढ़ें:
1 thought on “Android App कैसे बनाए | खुद का मोबाइल ऐप कैसे बनाए”