App Developer कैसे बने

दोस्तो, आज के युग में App developer के लिए अवसरो की कोई कमी नहीं है। यदि आप भी app developer बनने का सोच रहे है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

कई व्यक्तियों तो जानते ही नहीं होंगे कि App developer होता क्या है, तो दोस्तो आज हम यह पोस्ट इसी पर लिख रहे है। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा आखिर तक पढ़े।

App developer में Ios, android, blackberry, symbian और windows जैसे प्लेटफॉर्म्स बनाए जाते है।

आज के दौर में ऐप डेवलपर को लोग काफी अच्छी सैलरी पर हायर करते हैं, और देखा जाए तो आज के युग में ऐप डेवलपर की आवशयकता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करे

तो आइए दोस्तों, जानते है कि ऐप डेवलपर होता क्या है, app developer बने कैसे, app developer बनने के लिए courses, एप्स के लिए वेबसाइट्स, एप्लीकेशन के प्रकार, App developer को क्या क्या सीखना चाहिए:

App developer क्या है?

App Developer कैसे बने

App developer वह होता है, जो मोबाइल या डेस्कटॉप applications बनाता है और वही apps हमारी प्रतिदिन की गतिविधि में मदद करता है।

पहले एंड्राइड को स्मार्टफोन के लिए बनाया गया था परंतु अब इसका उपयोग टीवी, कार, कलाई घड़ीयां, नोटबुक,डिजिटल कैमरा, टेबलेट कंप्यूटर, गेमिंग console आदि में भी किया जाता है। यह अब लोगो का सबसे पसंदीदा प्लेटफोर्म बन चुका है।

ये developers अपने duet कम्युनिटी में tutorials तथा ट्रिक्स को शेयर करते है तथा google gynate करने से आपको अपने ऐप को लोकेशन, automation, storage करने की जगह google play services पर मिल जाती है।

आज के समय में एंड्राइड सिस्टम स्मार्टफोन मार्केट में कफी डिमांड पर है। पिचले साल के आखिरी तक दुनिया में 75% मोबाइल फोन में एंड्राइड सिस्टम इनस्टॉल किया गया है.

इसलिय आज के टाइम पर एक ऐप डेवलपर की जरूरत है। Android developer बनने के लिए कुछ अन्य चिज़ो की जरुरत भी होती है जैसे एंड्राइड एक बड़ी कंपनी है या ये एक open source प्लात्फोर्म है इस्ली इसकी packaging licensing का खर्चा काफ़ी कम है।

App developer कैसे बने?

App Developer कैसे बने

एक App developer बनने के लिए व्यक्ति के पास कुछ तकनीकी कौशल होनी चाहिए। एंड्राइड डेवलपमेंट आप किसी भी सिस्टम पर कर सकते है.

चाहे वह mac हो या windows pc या फिर linux कंप्यूटर, केवल एंड्राइड डिवाइस होना ज़रूरी हैं क्योंकि आप जो भी कोई ऐप बनाएंगे उसे चला करके देखने के लिए एक एंड्राइड फ़ोन का भी होना ज़रूरी है।

App developer बनने के लिए योग्यताएं

  • व्यक्ति को आलसी नही होना चाहिए।
  • व्यक्ति को अंग्रेजी बोलना आना चाहिए।
  • व्यक्ति के पास मोबाइल या फिर कंप्यूटर होना चाहिए।
  • वह आसानी से इन्टरनेट सर्फिंग करता हो।
  • व्यक्ति के अंदर कही सारी नई चीजें डेवेलोप करने के लिए होना चाहिए।
  • व्यक्ति में सही और गलत को परखने की पहचान होनी चाहिए।
  • नई चीजों को बनाने तथा सीखने के लिए व्यक्ति की logic power अच्छी होनी चाहिए।

App development courses

एक app developer बनने के लिए व्यक्ति को ऐप डेवलपमेंट सीखना बहुत ज़रूरी हैं और इसके लिए हमारे देश में कही कोर्स उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ कोर्स के बारे में:

  • IT Engineering
  • B.Sc. computer science
  • B. Voc. Software development
  • M. Voc. Software development
  • Diploma in computer engineering
  • PG diploma in software development
  • M.E. or M.Tech software development
  • B.E. or B. Tech software development
  • M.E. or M. Tech computer science engineering
  • BCA- Bachelor of computer applications
  • B.E. or B. Tech computer science engineering

दोस्तो, हमारे देश में इन courses के अलावा कही शॉर्ट टर्म कोर्स भी है जो आप 12वी या graduation के बाद भी कर सकते है।

Apps बनाने के लिए वेबसाइट्स

  • Kodular.io
  • Appsbar.com
  • Andromo.com
  • Thunkable.com
  • Appbuilder.com
  • Appsgeyser.com

Application के प्रकार:

  • स्पोर्ट्स app
  •  गेमिंग app
  • एजुकेशन app
  • केब बुकिंग app
  • होटल बुकिंग app
  • ऑनलाइन शॉपिंग app

Android developer को क्या क्या सीखना चाहिए?

  • Android developer को हमेशा आधुनिक रहना चाहिए। Android developers के लिए कही ऐसे institutes भी है जहा वे अपने स्किल्स को साफ कर सकते है।
  • App developer को कभी कभी professionals की जरूरत पड़ जाती है और क्योंकि android एक open source होता है इसलिए android developers Github पर post cloud creative libraries और facehub को मदद ले सकते है।
  • App developer को हमेशा नए project पर दूसरो के साथ मिलकर ही काम करना चाहिए। यह quality आपकी मदद भी करेगा और एक नया लक्ष्य हासिल करने में भी मदद करेगा।
  • एक android developer से आप Android engineer, Mobile app developer, mobile architect, Embedded software engineer of Mobile, Lead software engineer of Mobile, एंड्राइड इंजिनियर मोबाइल डेवलपर बन सकते है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तो, मुझे यकीन है कि आपको यह पोस्ट app developer के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा।

App developer क्या है, app developer कैसे बने, app developer बनने के लिए courses, एप्स बनाने के लिए websites, applications के प्रकार तथा एंड्राइड डेवलपर को क्या क्या सीखना चाहिए, यह सब आपने अच्छे से समझ ही लिया होगा।

यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तो साथ भी जरूर शेयर करे।

और पढ़ें:

Leave a Comment