बैंक में जॉब कैसे पाए पूरी जानकारी

दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि बैंक में जॉब कैसे पाए. आज के युवाओं को बैंक की नौकरी अधिक प्रभाव करती है। बैंक की नौकरी हमारे देश की सबसे आरामदायक नौकरी है। इसमें ज्यादा भागदौड़ करने की आवश्यकता नही पड़ती है, इसमें केवल बैंक में बैठकर काम करना होता है।

जैसे जैसे हमारे देश में विकास बढ़ रहा है वैसे ही हमारे देश में बैंक बढ़ रहे है। कही व्यक्ति तो बहुत पहले से ही सोच लेते है कि उन्हें बैंकिंग की नौकरी करनी है और इसलिए वे commerce stream को चुन कर अपना लक्ष्य हासिल करते है।

यह भी पढ़ें: अमेज़न सेलर कैसे बने

आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि बैंकिंग की नौकरी कैसे करे तथा इससे संबंधित बहुत कुछ। यदि आप भी बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक होगा। तो आइए शुरू करते है:

बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें

बैंकिंग के बहुत सारे अलग अलग पोस्ट होगे है और हर पोस्ट के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है। बैंक में जॉब पाने के लिए परीक्षा देना होता है चाहे सरकारी में हो या फिर semi government।

IBPS यानी Institute of banking personnel selection द्वारा बैंको की परीक्षा आयोजित करी जाती है।  हमारे देश के युवाओं को बैंकिंग क्षेत्र में अच्छे रोजगार उपलब्ध कराना ही विधायक का उद्देश्य है।

दोस्तो, आप 12वी पूरी करने के बाद भी बैंक की नौकरी कर सकते है। 12वी के बाद आप बैंक में क्लर्क की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।

बैंक में जॉब कैसे पाए

जिस पोस्ट में आप आवेदन देना चाहते है उसके लिए आपको सबसे पहले IBPS को ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर उस परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा।

ज्यादातर सभी व्यक्ति एसबीआई में बैंकिंग की नौकरी करना चाहते है। एसबीआई SBI हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई हर एक पोस्ट के लिए खुद से परीक्षा को आयोजित करते है।

यह भी पढ़ें: फ्लिप्कार्ट पर अपना सामान कैसे बेचें

बैंक की नौकरी के लिए पहले तो दो लिखित परीक्षा होती है और उसके बाद इंटरव्यू होता है। जो व्यक्ति यह सब पास कर लेता है, उसे बैंकिंग की नौकरी मिल जाती है।

बैंकिंग पोस्ट्स

दोस्तो, बैंकिंग की बहुत सारी पोस्ट्स होती है। आज मैं आपको अलग अलग पोस्ट की लिस्ट देंगे जिसमे आप बैंक की नौकरी कर सकते है। तो आइए देखते है:

  • असिस्टेंट
  • क्लर्क
  • सिक्यूरिटी ऑफिसर
  • RTI कंसलटेंट
  • एकाउंटिंग कंसलटेंट
  • साइबर सिक्यूरिटी ऑफिसर
  • Assistant for PWD
  • जूनियर associate
  • सेकंड डिलीवर क्लर्क
  • Specialist cadre officer
  • Probationary officer ( PO )
  • कंप्यूटर प्रोग्राम ऑफिसर
  • चीफ इनफार्मेशन सिक्यूरिटी ऑफिसर
  • clerical cadre under sports quota
  • ब्रांच हेड एंड असिस्टेंट ऑफिसर
  • Forex officer and integrated treasury officer

दोस्तो, हमारे देश में कही सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक है, जहा पर यह सारे पोस्ट्स पर नौकरी की वेकेंसी निकली जाति है। इन पोस्ट्स पर नौकरी लेने के लिए entrance exam देना होता है।

यदि आप बैंक की नौकरी करना चाहते है तो आपको अपना लक्ष्य क्लियर रखना पड़ेगा। बैंक की नौकरी करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन भी नही है। हम उम्र के लोग भी बैंक में नौकरी कर लेते है तो हम क्यों नहीं।

बैंकिंग के लिए तैयारी कैसे करे

बैंक में जॉब कैसे पाए
  • दोस्तो, बैंकिंग की नौकरी करने के लिए सबसे पहले ज़रूरी है डिसाइड करना। आपको फैसला कर लेना चाहिए कि आप किस पोस्ट पर बैंक की नौकरी करना चाहते है।
  • डिसाइड करने के बाद ही आपको अपनी बैंकिंग की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। या तो आप खुद से इसकी घर बैठे तैयारी कर सकते है या फिर किसी कोचिंग सेंटर से भी बैंकिंग की तैयारी कर सकते है।
  • इस परीक्षा ने सामान्य ज्ञान सभी प्रशन पूछे जाते है और इसके लिए आप lucent general knowledge की किताब को पढ़ सकते है। इसके साथ साथ आप भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति और भारतीय अर्थशास्त्र जैसे विषयों के लिए आप एनसीईआरटी की किताब पढ़ सकते है।
  • बैंकिंग करने में अंग्रेजी का इस्तमाल तो होता ही है, जो कि हर व्यक्ति को आनी ही चाहिएं। आपको इन्टरनेट पर ऐसी कही वीडियोस और चैनल्स मिल जायेंगे कहा से आप अंग्रेजी सीख सकते है।
  • बैंकिंग का काम तो कंप्यूटर पर ही किया जाता है। बैंक में बिना कंप्यूटर के कोई काम नही होता इसलिए आपको कंप्यूटर की शिक्षा लेना भी आवश्यक है।
  • यह नौकरी करने के लिए व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास तो अवश्य होना ही चाहिए। आत्मविश्वास ही आपको इंटरव्यू क्लियर करने में मदद करता है। तथा रोज़ करंट अफेयर्स के बारे में किसी के साथ बैठकर चर्चा करे।

बैंकिंग सेवा परीक्षा, पद, वेतन

PO, और SO परीक्षा जैसे बैंकिंग संगठन जैसे SBI, IBPS, RBI और इंडियन बैंक इन पदों के प्रवेश द्वार हैं:-

बैंकिंग क्षेत्रों में प्रवेश स्तर के पदमूल वेतनप्रवेश परीक्षा
IBPS PO पोस्टरु 23,000 बेसिक सैलरी IBPS PO एग्जाम
SBI PO पोस्ट रु 27,000 बेसिक सैलरी SBI PO एग्जाम
IBPS SO पोस्ट रु 23000-रु 42,000 बेसिक सैलरी IBPS SO एग्जाम
SBI SO पोस्ट रु 23,000 बेसिक सैलरी SBI SO एग्जाम
SBI क्लर्क पोस्ट रु 11,700 बेसिक सैलरी SBI क्लर्क एग्जाम
IBPS क्लर्क पोस्ट रु 11,700 बेसिक सैलरी IBPS क्लर्क एग्जाम
ऑफिस असिस्टेंट रु 7,200-रु 31,500 IBPS RRB
RBI असिस्टेंट रु 13,000-रु 35,000 RBI असिस्टेंट Recruitment
RBI ग्रेड “B” ऑफिसर्स रु 68,000 RBI ग्रेड B
इंडियन बैंक PO रु 23,500 बेसिक सैलरी इंडियन बैंक PO

निष्कर्ष:

दोस्तो, आज हमने आपको “बैंक में जॉब कैसे पाए” के बारे में जानकारी दी है, मुझे यकीन है कि आपको यह अवश्य समझ में आया होगा।

हमने आपको बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करे, बैंकिंग पोस्ट्स तथा बैंक की तैयारी कैसे करे बताया है।

यदि आपको कोई प्रशन पूछना है तो आप कमेंट करके बता सकते है। आपको यह पोस्ट “बैंक में जॉब कैसे पाए” पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताए।

और पढ़ें:

1 thought on “बैंक में जॉब कैसे पाए पूरी जानकारी”

Leave a Comment