दोस्तो, आज हम आप को बताएंगे कि current account benefits क्या-क्या हैं. जब लोग बैंक अपना खाता खुलवाने जाते है तब उन्हे confusion हो जाती है कि saving account क्या है और current account क्या है। यह दोनो खातों के अंदर बहुत अंतर होता है।
सेविंग अकाउंट एक व्यक्ति तब खुलवाता है जब उसे personal लेनदेन करना हो और करंट अकाउंट का मतलब है चालू खाते जो business के लिए खुलवाए जाते है।
सेविंग अकाउंट में आपको 4% तक का ब्याज मिलता है और 4 से 5 दिन तक का लेनदेन फ्री होता है परंतु करेंट अकाउंट में ब्याज नही मिलता है और जो लेनदेन होती है, उसकी कोई सीमा नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचें
दोस्तो, आज हम आपकी इसी confusion को दूर करेंगे और आपको बताएंगे कि current account क्या होता है, current account कैसे बनता है, current account के क्या फायदे और नुकसान क्या होते है। तो आइए जानते है:
Table of Contents
Current account क्या होता है
Current account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमे व्यक्ति रोजाना लेन देन कर सकते है। यह अकाउंट खासकर businessman, किसी company या पब्लिक एंटरप्राइजेज के लिए उपयोग होता है।
इस अकाउंट को transactional account भी कहा जाता है। यह खाते न तो बचत के और न ही निवेश के तौर पर खोले जाते है। यह केवल व्यापार करने के लिए ही खोले जाते है।
Current account में आप एक दिन में कितने भी मर्जी पैसे का लेन देन कर सकते है, इसकी कोई लिमिट नही है। इसलिए इस अकाउंट में आपको किसी भी तरह का ब्याज नही मिलता है।
Amazon और flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट current account यानी चालू खाते का प्रयोग करती है। इसमें उन्हें ब्याज तो नही मिलता है लेकिन जितने भी इसके लेनदेन होते है, सब free होते है।
Current account कैसे खोलते है
यदि आप बैंक जाकर खाता खुलवाते है तो आपको वहा एक फॉर्म दिया जाएगा। उसे आपको भरना होता है तथा उस फॉर्म के अनुसार जो भी documents उसमे लगते है, वह देने होते है और अप्लाई करना होता है।
यदि आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवा रहे है तो आपको जिस बैंक से खाता खुलवाना है उस वेबसाइट पर जाना होगा और ओपन अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
उसमे आपको current account को चूज़ करके जो फॉर्म आयेगा, उसे भरना होगा।
फॉर्म भरने के बाद आपको सभी documents को बैंक को भेजना होता है। इसको करने के बाद आपका current account खुल जाता है और आपको इसमें पैसा जमा करवाना होता है।
करंट अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो
- पैन कार्ड
- व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- Partnership deed
- GST registration
- Incorporation सर्टिफिकेट
- व्यवसाय का एड्रेस प्रूफ
- Partners और directors का आईडी और एड्रेस प्रूफ
- बैंक खाता खोलने के लिए एक चेक
Current account के फायदे – Current account benefits in hindi
सेविंग अकाउंट की तरह करेंट अकाउंट में नेट बैंकिंग और ATM की फ्री सुविधा दी जाती है। परंतु इसमें सेविंग अकाउंट की तरह नेट बैंकिंग और एटीएम से लेनदेन करने में कोई लिमिट नही है।
करंट अकाउंट में आप दिन का कितना भी लेनदेन फ्री में कर सकते है। इसमें न ही कोई अलग से चार्ज लगता है। इसमें व्यक्ति अपने अकाउंट में मौजूद रकम से ज्यादा पैसा भी निकल सकता है और लोन भी ले सकता है।
करंट अकाउंट के नुकसान
यदि हम नुकसान की बात करे तो हमे current account में एक ही बड़ा नुकसान देखा गया है। वह ये है कि current अकाउंट में आपकी जमा राशि पर कोई ब्याज नही मिलता है।
इसका एक नुकसान यह भी है कि चालू खाते में आपको बैंक द्वारा बताई गई न्यूनतम राशि अपने खाते में हमेशा रखनी पड़ती है। यदि आप ऐसा नहीं करते हो तो बैंक आपसे अतिरिक्त charge लेगा।
करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है?
- सेविंग अकाउंट को कोई भी खुलवा सकता है. सेविंग अकाउंट अपने निजी इस्तेमाल के लिए खुलवाया जाता है जिस में हम अपनी बचत की हुई राशी को जमा करते हैं.
लेकिन करंट अकाउंट हर कोई नहीं खुलवा सकता. यह अकाउंट सिर्फ बिज़नेस संबंधी लेन देन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. - सेविंग अकाउंट हम खुद के नाम पर खुलवाते हैं. एक सेविंग अकाउंट में हम एक से ज्यादा लोगों का नाम ऐड करा सकते हैं यानि कि उसको जॉइंट अकाउंट भी बना सकते हैं.
वहीँ करंट अकाउंट आपके बिज़नेस के नाम पर खुलता है. - सेविंग अकाउंट में महीने की transaction लिमिट रहती है, यदि आप उस लिमिट से अधिक बार transaction करते हैं तो आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है.
लेकिन करंट अकाउंट में ऐसा नहीं है. इस में आप जितनी चाहे transaction कर सकते हैं और आप को इस का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता. - सेविंग अकाउंट में आपकी जमा राशी को एक निश्चित ब्याज मिलता है, जिस में आपको 4 से 6% तक का ब्याज मिल जाता है.
करंट अकाउंट में जमा राशी को कोई भी ब्याज नहीं मिलता इसलिए यह अकाउंट सिर्फ बिज़नेस में लेन देन के लिए होता है. - सेविंग अकाउंट में OD (over draft) की सुविधा नहीं मिलती. मतलब आप के खाते में जितने भी पैसे जमा है आप उतने ही पैसे निकाल सकते हैं.
लेकिन वहीँ करंट अकाउंट में OD की सुविधा मिलती है, मतलब कि बैंक आप को लोन देता है. यह लोन राशी की लिमिट आप के बिज़नेस के टर्नओवर और प्रॉफिट पर निर्भर करती है.
FAQs:
Q. क्या करंट अकाउंट में जमा राशी को इंटरेस्ट मिलता है?
Ans. जी नहीं, करंट अकाउंट में जमा राशी को कोई भी ब्याज नहीं मिलता.
Q. करंट अकाउंट की लिमिट कितनी होती है?
Ans. हाँ, करंट अकाउंट में न्यूनतम शेष राशि रखनी पडती है और इसकी लिमिट आपके बैंक पर निर्भर करती है क्योंकि हर किसी बैंक की न्यूनतम शेष राशि लिमिट अलग-अलग होती है.
Q. क्या एक से ज्यादा करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं?
Ans. हाँ, लेकिन उसके लिए आपने जिस बैंक में अपना पहला करंट अकाउंट खुलवाया होता है, उस बैंक से NOC (No objection certificate) लेना होता है और दूसरी बैंक जिसमे आप दूसरा करंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, वहां जमा करवाना होता है.
निष्कर्ष:
दोस्तो, आज हमने आपको करेंट अकाउंट क्या है, करेंट अकाउंट कैसे बनता है, Current Account Benefits in Hindi और नुकसान क्या है बताया है। मुझे यकीन है कि आपको यह सब समझ में आया होगा। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल “Current Account Benefits in Hindi” अच्छा लगा हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं।
और पढ़ें:
3 thoughts on “Current Account Benefits in Hindi | करंट अकाउंट के फायदे”