तो दोस्तो, Dream11 के बारे में तो बहुत कम लोगों ने सुना होगा। जब आप लोग IPL का क्रिकेट मैच देख रहे होते है तब आपको बीच में महेंद्र सिंह धोनी की एक एड अवश्य दिखाई देती होगी। तो आज हम आपको यही बताएंगे कि DREAM11 क्या है, DREAM11 कैसे खेले और यह कैसे बनाई जाती है।
दोस्तों जब भी fantasy क्रिकेट की बात होती है तो भारत में सबसे पहला जो नाम आत है वो DREAM11 का है. क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं.
इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसका विज्ञापन करना शुरू कर दिया था. इसकी शुरुआत महज एक fantasy क्रिकेट वेबसाइट से शुरू हुई थी लेकिन आज यह करोड़ो की कंपनी बन गई है.
IPL क्रिकेट मैच में लगभग दुनिया की सभी क्रिकेट टीम होती है इसलिए लोगो पर IPL का ज्यादा ही क्रेज़ रहता है।
यदि आपको भी क्रिकेट देखना बहुत पसंद है तो आप अपनी dream 11 की टीम बना सकते है और लाखो रुपए भी कमा सकते है।
यह भी पढ़ें: पबजी खेल कर पैसे कैसे कमाए
लगभग सभी व्यक्तियों ने TV या मोबाइल में तो देखा ही होगा जब घोड़ों की दौड़ होती है तो वह लोग घोड़ों पर bet लगाते है, और जब वह घोड़ा जीत जाता है तब उस पर bet लगाने वाला व्यक्ति भी पैसा जीत जाता है। कुछ इसी तरह से Dream 11 है।
दोस्तो, वैसे तो बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहा आप क्रिकेट टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन आज के समय Dream 11 सबसे पोपुलर है।
अगर आप जानना चाहते है कि ये क्या होता है, dream 11 को कैसे खेले तथा Dream 11 से पेमेंट कैसे निकाले, तो आप बिलकुल सही जगह आए है। तो आइए जानते है:
Table of Contents
Dream11 क्या है
यह एक Fantasy gaming app है। यह आपके एंड्राइड तथा ios दोनो मोबाइल में मिल जायेगा। आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार इसे डाउनलोड कर ले।
सट्टेबाजी तो दुनियाभर के लोगो को आकर्षित करता है। ऐसे में ही एक ऐसे app आए है जिसके ज़रिए आप सभी ऑनलाइन कानूनी सट्टेबाजी कर सकते है जैसे कि Dream 11, My team 11, Ballebaazi, Playerzpot, और कही सारे fantasy गेमिंग ऐप है।
यह भी पढ़ें: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
इसमें आपको आपकी क्रिकेट ज्ञान का इस्तेमाल करके एक टीम बनानी होती है। इसके बाद आपको टीम्स में से सबसे अच्छे को चुनना पड़ता है और जो खिलाड़ी आपने चुना होता है.
यदि वह अच्छा perfomance देता है तो आप वह कांटेस्ट जीत जाते है। और आपको पहले इनाम की राशि भी मिलती है।
Dream 11 को खेलने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप इनवाइट कोड की जगह ANOOP4388TU का उपयोग करते है तो आपको इससे 100 रुपए मिलेंगे और फिर आप इन रुपयों से खेल सकते है।
DREAM11 का मालिक कौन है
DREAM11 कंपनी का मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ हैं. इन दोनों ने मिलकर ड्रीम11 को बतौर एक स्टार्टउप के रूप में शुरू किया था. जो कि काफी समय में इनके स्टार्टअप को सफलता मिल गई.
यह बहुत कम समय में काफी लोक प्रिय हो गयी है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2008 में की गई थी, इसके 4 साल बाद 2012 में इसे प्रीमियम fantasy सपोर्ट का परिचय कराया गया था.
यह उस दौर में भारत में अपने तरह की इकलौती वेबसाइट या ऐप थी जो टीम बना कर जीतने पर पैसे देती थी. साल 2014 तक एक मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर हो गये थे.
जब क्रिकेट फैन्स इसके बारे में जानने लगे तो इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती गई. साल 2016 में दो मिलियन रजिस्टर यूजर के साथ यह भारत की नंबर 1 fantasy क्रिकेट वेबसाइट/ऐप बन गई थी.
वहीँ आज के समय में इसके कई मिलियन यूजर हैं.
DREAM11 कैसे खेले | DREAM11 से पैसे कैसे कमाए
- दोस्तो, सबसे पहले Dream11 को ज्वाइन करने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा।
- जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करते है, आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद ‘Have a referral code’ पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपकी Register and Play screen open होती है जिसमे आपको referral code “HARIS21984KL” डालना है साथ में अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस डालकर अपना पासवर्ड टाइप करना है।
- OTP आते ही एक स्क्रीन आएगी जिसमे आपको pick an upcoming match दिखाई देगा, किसी भी मैच को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको अपनी dream 11 की टीम का चुनाव करना है। अगर आप कोई भी 11 खिलाड़ी चुनने होते है तो उसके आपको 100 पॉइंट्स दिए जाते है।
- इसके बाद आपको एक कप्तान और वाईस कप्तान को सेलेक्ट करना पड़ता है। आप जिसे भी कप्तान चुनते है उसके आपको दो गुना पॉइंट्स मिलते है और वाईस कप्तान के 1.5 गुणा बढ़ जाते है।
- इसके बाद आप जो भी कांटेस्ट ज्वाइन करना चाहते है, कर ले।
- मैच शुरू होने के बाद जैसा आपके खिलाड़ी perfomance देते है उसी के हिसाब से आपका रैंक बढ़ता तथा घटता है और इसे भी आप dream 11 में साथ साथ देख सकते है।
Dream11 से पेमेंट कैसे निकाले
दोस्तो, Dream 11 से पैसे निकालना बहुत ही आसान है। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि dream 11 से पैसे withdrawal कैसे करे:–
Step 1: सबसे पहले आपको आपके dream 11 के खाते में लॉग इन करना होगा।
Step 2: इसके बाद आपको My account पर क्लिक करना होगा।
Step 3: फिर आपको विनिंग सेक्शन में Withdraw का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
Step 4: आखिर में आपको उतनी राशि दर्ज करनी है जितनी आप निकालना चाहते है। फिर आपके पास verification के लिए, आपकी ईमेल आईडी पर एक otp आता है, वह otp आपको वह भरना होता है।
अगर एक बार आप verification कर लेते है तो इसके बाद दूसरी बार करने की कोई जरूरत नहीं होती।
Dream 11 में आप कोई भी खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी या NBA खेल सकते है। यदि आप इन खेल के बारे में अच्छे से जानते है तो आपके जीतने के मौके बहुत अधिक रहेंगे।
इस गेम को खेलकर काफी लोगो ने अच्छा खासा पैसा कमाया है। लोग तो रोज़ यह खेलते है और पैसे कमाते है। आप में से कही लोग सोच भी रहे होएंगे कि कहीं ये सब फ्रॉड तो नही परंतु मुझे यकीन है कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी शंका नहीं रह गई होगी।
आज कल तो टीवी और मोबाइल पर भी dream 11 के विज्ञापन आते रहते है, जिसे देखकर लोग इसको जानने के इच्छुक हो जाते है इसलिए दोस्तो आप यह खेलिए और पैसा कमा कर मोज करिए।
दोस्तो, आज को पोस्ट के हमने आपको बताया कि dream 11 क्या है, dream 11 को कैसे खेले तथा dream 11 से पेमेंट कैसे निकाले।
निष्कर्ष:
मुझे यकीन है कि आपको Dream 11 fantasy cricket के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी। यह आर्टिकल “Dream11 कैसे खेले” ज़रूर आपके लिए मददगार रहा होगा।
यदि आपको अभी भी कुछ पूछना है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है। तथा दोस्तो, यदि आपको यह पसंद आया हो तो अपने दोस्तो साथ अवश्य शेयर करे।
और पढ़ें:
- फ्लिप्कार्ट पर अपना सामान कैसे बेचें
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें
- आधार कार्ड से लोन कैसे लें
- बैंक में जॉब कैसे करे
- रेफरेल कोड क्या है और कैसे बनाए
- ईमेल मार्केटिंग क्या है
- करंट अकाउंट के क्या फायदे हैं