Table of Contents
Jio ka free recharge kaise kare – airtel ka free recharge kaise kare
दोस्तो, free recharge की डिमांड शुरू से ही रही है, ख़ास करके स्कूल और कॉलेज में पढने वाले स्टूडेंट्स में. क्योंकि उनके पास कमाने का कोई साधन नहीं होता और वो फ्री रिचार्ज के ट्रिक्स खोजते रहते हैं.
लेकिन इस corona virus के कारन lockdown ki वजह से बहुत से लोगों का रोज़गार भी चला गया है या कम हो गया है, लेकिन वे इंटरनेट और कालिंग के बिना भी नहीं रह सकते तो आज कल फ्री रिचार्ज करने के लिए लोग इंटरनेट पर ढूँढते रहते हैं.
लेकिन उनमें ज्यादातर ट्रिक्स फेक होती हैं, काम नहीं करती. इसलिए आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आये हैं, कुछ ऐसी apps लेकर आए हैं, जिनपर आप थोडा बहुत काम करके अपना या फिर अपने किसी भी दोस्त का रिचार्ज फ्री में कर सकते हैं.
Free recharge karne wala App
1. Groww
Groww app एक mutual funds investing ऐप है लेकिन आपको इसमें फ्री रिचार्ज करने के लिए एक भी पैसा invest नहीं करना है. हालाँकि अगर आपको स्टॉक मार्किट के बारे में जानकारी है तो आप वो भी कर सकते हैं लेकिन यहाँ हम सिर्फ free recharge लेने की बात कर रहे हैं.
तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन में अपना फोन नंबर, ईमेल आई डी से रजिस्टर करना होगा. अगर आपने अपने फोन में अपनी किसी भी ईमेल आई डी से लॉग इन किया है तो आप सीधा continue with google पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते हैं और अगर किसी दूसरी ईमेल आई डी से लॉग इन करना चाहते हैं तो continue with other email पर क्लिक करके क्र सकते हैं.
उसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालना है और उस नंबर पर एक OTP आएगा, OTP के बाद आपको PAN कार्ड नंबर डालना होगा और उसके बाद थोड़ी और जानकारी देनी होगी verification के लिए.
तो जब आप साडी जानाकरी भर के रजिस्ट्रेशन पूरी करलेंगे तो उसके बाद App में थोड़ी निच की तरफ स्क्रॉल करके आपको About Invite पर क्लिक करना है और अपना लिंक किसी को भी शेयर कर सकते हो.
जैसे ही आपका दोस्त इस app को आपके द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक करके install करके signup up करलेगा तो उसे भी signup के 100 रूपए मिल जाएंगे और आपको भी per refer के 100 रूपए मिल जाएंगे.
ऐसे ही आप जितने लोगों को invite करेंगे, अपने फॅमिली के लोगों को भी invite कर सकते हैं और वो इस app को install करके signup करेंगे, आप को उतने ही पैसे मिलते जायेंगे. इस तरह से आप इस एप से जितना चाहे कम सकते हैं और उन पैसे को अपने बैंक अकाउंट या Paytm payment बैंक में भी transfer कर सकते हैं.
यदि आप इस एप में बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए पुरे विस्तार में जानना चाहते हैं तो आप इस विडियो को देख सकते हैं Click here for video
Download Groww App
2. Earning App
इस एप को google playstore से 1 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी रेटिंग 4.4 है और इसका साइज़ बहुत भी कम 3.3mb का है.
दोस्तो, कुछ apps में आपको बहुत कुछ करना पड़ता है कुछ पैसे कमाने के लिए, लेकिन इस एप्लीकेशन में ऐसा नहीं है. इस एप्लीकेशन में अपने फोन नंबर से रजिस्टर रजिस्टर करने के बाद आपको कुछ टास्क दिखाई देंगे.
ये टास्क कुछ apps होती हैं जिन्हें डाउनलोड और install करके आप पैसे कम सकते हैं. हर एक एप को डाउनलोड और इनस्टॉल करने पर मिलने वाली रकम उस एप के आगे लिखी होती है. यह ऐप्स कोई थर्ड पार्टी एप्स नहीं होती, यह google playstore पर ही होती हैं.
आप रोज़ इन ऐप्स को डाउनलोड एवं इनस्टॉल करके पैसे बना सकते हैं और जब रिचार्ज करने लायक पैसे हो जाएँ तो आप रिचार्ज कर सकते हैं. इसमें आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कम सकते हैं.
3. Rooter
ये बहुत भी बढिया एप है मजे मजे में पैसे कमाने के लिए. जी हाँ, इस एप्लीकेशन में आप गेम्स खेल कर पैसे बना सकते हैं, लेकिन इससे भी बढिया बात यह है कि सिर्फ छोट-छोटी गेम्स ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा खेली जाने वाली गेम PUBG Mobile और Free Fire जैसी गेम्स खेल कर पैसे कमा पाएंगे.
इस एप को google playstore से 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड हो चुका है और इसकी रेटिंग 4.5 है और साइज़ 24 mb है. दोस्तो, इस एप्लीकेशन को बहुत सरे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी मन पसंद गेम्स खेल कर पैसे भी कमा रहे हैं. तो हुई न मजे की बात !!
इसमें सबसे पहले आपको अपने Paytm वाले नंबर से रजिस्टर करना होगा और बस काम शुरू.
दोस्तो, इस एप में आप कई सारे तरीकों से पैसे कम सकते हैं, ना सिर्फ गेम्स खेल कर कमा सकते हैं बल्कि गेम्स की live streaming भी कर सकते हैं. अपने गेम का विडियो भी अपलोड कर सकते हैं और दूसरों की गेम्स का live streaming और उनके द्वारा की गयी अपलोड विडियो भी देख सकते हैं.
इसमें आप गेम्स के कांटेस्ट में भाग लेकर और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. सिर्फ यही नहीं दोस्तो, इसमें आपको रोज़ अलग अलग टास्क भी मिलते हैं जिनको complete करके भी आप कॉइन ले सकते हैं.
4. Roz Dhan
दोस्तो, ये एप बहुत पुरानी और अच्छी एप है. इसको google playstore पर अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, इसकी रेटिंग 3.9 है और ये 16 mb की है.
आप इस एप को रोज़ इस्तेमाल करके अपने free recharge का जुगाड़ कर सकते हैं. रजिस्टर करने के बाद आपको 25 रूपए तुरंत signup बोनस मिल जाता है जिसे आप इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
उसके बाद हर एक नये यूजर के लिए आपको 80 रूपए का बोनस पैक मिलता है जिस में आपको कुछ सिंपल से टास्क पूरे करके आराम से 80 रूपए ले सकते हैं, जैसे कि आप तस्वीर में देख रहे हैं.
इस एप में हर दिन आपको लॉग इन करना पड़ता है जिससे आपको coins मिलते हैं. इसके अलावा इसमें आप quiz खेलके भी कमा सकते हैं और कुछ और टास्क कम्पलीट करके जैसे apps डाउनलोड करके और गेम्स खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं.
निष्कर्ष:
तो दोस्तो, आज हमने कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जाना जिन में आप थोडा बहुत काम करके आप पैसे कमा सकते हैं. हाँ, बहुत ज्यादा तो नहीं कमा सकते लेकिन अप अपने थोड़े बहुत रिचार्ज जितने तो कमा ही सकते हैं.
आगर आपको हमारा पोस्ट “Free Me Recharge Kaise Kare” free recharge apps अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ थोडा बहुत फ़ायदा हुआ हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं, ताकि हम आप के लिए और भी latest apps और tricks ला सकें, धन्यवाद !!
और पढ़ें:
6 thoughts on “Free Me Recharge Kaise Kare | फ्री रिचार्ज कैसे करें”