LIC एजेंट कैसे बने

दोस्तो आपने एलआईसी के बारे में तो सुना ही होगा । यह 50 वर्षो से अपनी सेवाए प्रदान करती आ रही है। वैसे तो भारत में बहुत सी बीमा companies है परंतु LIC  भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की एक बहुत बड़ी बीमा कंपनी है।

लोग इसके माध्यम से बीमा करवाते है परंतु LIC में बीमा करवाने के लिए एक एजेंट की आवश्यकता पड़ती है। वे अपनी योजनाओं को सभी व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए LIC एजेंट की भर्ती करते है।

यदि आप भी LIC एजेंट जैसी पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप घर बैठे ही LIC एजेंट का काम कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Pubg खेल के पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो, आज हम आपको यही बताएंगे कि एलआईसी की जॉब कैसे करे? एलआईसी एजेंट बनने की प्रकिरिया क्या है? एजेंट बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या है?

एलआईसी एजेंट को सैलरी कितनी है? एलआईसी एजेंट बनने के फायदे क्या है? एक अच्छा एजेंट बनने के लिए क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए? इसमें वह सब कुछ बताया जाएगा जो एक एजेंट बनने के लिए जरूरी होता है। तो आइए शुरू करते है:

LIC एजेंट कैसे बने

दोस्तो, आप जब भी किसी नौकरी के लिए जाते है अप्लाई करने जाते है तो एक निश्चित योग्यता शैक्षणिक योग्यता (education qualification) की आवश्यकता होती है।

ऐसे ही एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको एक निश्चिंत योग्यता और शैक्षणिक योग्यता (education qualification) का होना बहुत जरूरी है।

इसके साथ और भी बहुत गुण होने की आवश्यकता होती हा। अगर आपके पास वह सभी गुण है तो ही आप एक एलआईसी एजेंट बन सकते है।

यह भी पढ़ें: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

LIC agent बनने की process

LIC एजेंट कैसे बने
  • सबसे पहले तो आपको 10th कक्षा पास होनी चाहिए तथा आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • फिर आपको अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय पर जाकर, विकास अधिकारी से मिलकर, एलआईसी एजेंट बनने की बात करनी है।
  • तब आपको अधिकारी द्वारा एजेंट बनने की सारी जानकारी दी जाएगी और तब आपको शाखा प्रबंधक के पास भेजा जाएगा। यदि उन्हें लगता है कि आप एक एलआईसी एजेंट बनने योग्य है तो वह कुछ प्रोसेस के बाद आपको प्रशिक्षण के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशिक्षण केंद्र पर भेज देंगे।
  • तब प्रशिक्षण केंद्र आपको 10–15 दिन आपको जीवन बीमा व्यवसाय की सभी जानकारी से अवगत कराया जाएगा।
  • इसके बाद आपका भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा एक एलआईसी एजेंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।
  • यदि आप इस एग्जाम में अच्छे अंकों से पास हो जाते है तो आपको एजेंट के रूप में नियुक्त कर लिया जाता है और एलआईसी की टीम का हिस्सा बना लिया जाता है।

एजेंट बनने के लिए जरूरी documents

LIC एजेंट कैसे बने
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटोज़
  • एड्रेस प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
  • दसवीं और बारहवीं के अंक पत्र की छायाप्रति

 एलआईसी agent की सैलरी

एलआईसी एजेंट को पालिसी बेचने से पैसे मिलते है। एजेंट को भारतीय जीवन बीमा निगम को ओर से कोई वेतन नहीं दिया जाता है।

वह एजेंट कमीशन के आधार पर काम करता है। हर एक पालिसी पर 2% से लगाकर 25% तक कमीशन मिलता है।

एलआईसी agent बनने के फायदे

  • इसमें agent को ब्याज मुक्त advance राशि जैसे दोपहिया, त्योहार, वाहन, आवास ऋण छूट के साथ प्राप्त करते है।
  • Agent को कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, डायरी, कैलेंडर,  स्टेशनरी व्ययो की प्रतिपूर्ति, विजिटिंग कार्ड लेटर पैड आदि प्राप्त होता है।
  • agent आयु में आप छूट के साथ एलआईसी कर्मचारी भी बन सकते है।
  • बिक्री अनुभव के साथ साथ आप विभिन्न क्लबो के सदस्य भी बन सकते है।

एक अच्छा agent बनने के लिए क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए

 अच्छा एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप में विनम्रता होनी चाहिए तथा आम इंसान की तरह उनकी आदत और व्यवहार होना चाहिए।

उसे किसी भी व्यक्ति पर बिलकुल भी गुस्सा नही करना चाहिए। एक agent की communication skills बहुत अच्छी होनी चाहिए। एक agent को कभी भी झूठ नही बोलना चाहिए और न ही झूठ बोलकर अधिक पैसों के लालच में नही आना चाहिए।

यदि यह सभी qualities आप में है तो आप एक अच्छे एजेंट बन सकते है।

निष्कर्ष:

आज हमने आपको बताया कि LIC एजेंट कैसे बने । मुझे यकीन है कि आपको यह आर्टिकल अवश्य समझ में आया होगा।

एलआईसी एजेंट बनने की प्रक्रिया क्या है? एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है? एलआईसी एजेंट बनने के फायदे क्या है? एक अच्छा एजेंट बनने के लिए क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए?

यह सभी प्रश्नों के उत्तर हमने आज आपको इस आर्टिकल “LIC एजेंट कैसे बने” में दिए है परंतु अगर आपका और भी कोई प्रशन है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है। तथा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो साथ भी अवश्य शेयर करे।

और पढ़ें:

Leave a Comment