Ludo Khel Kar Paise Kaise Kamaye | लूडो गेम से पैसे कैसे कमाएं 2021

दोस्तो, Ludo मोबाइल गेम पिछले कुछ समय में काफी popular हो गई है. लोग अपने खली समय में इस गेम को खेल कर लुत्फ़ उठाते हैं. क्योंकि इस गेम को खेलने के लिए कोई बड़ी specification वाला फ़ोन नहीं चाहिए इसलिए इसे हर कोई आराम से खेल सकता है. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि आप Ludo Khel Kar Paise Kaise Kamaye.

आप इसमें फ्री में भू ludo खेल सकते हो, आप चाहो तो इसमें पैसे लगा कर भी ludo खेल सकते हो और आप इसमें खुद का एक रूम भी बना सकते हैं जिसमे आप और आपके दोस्त ludo खेल सकते हैं.

Ludo game se paise kaise kamaye

Ludo Sikandar

ludo khel kar paise kaise kamaye

एक घंटे में कर सकते हैं पैसे withdrawal

इस गेम से आप जितनी भी earning करेंगे वो आप आराम से एक घंटे में withdrawal कर सकते हैं. एक घंटे बाद आपका withdrawal approve हो जाएगा, और पैसे आपके Paytm, UPI या बैंक अकाउंट में आसानी से आ जाएंगे.

कैसे करें डाउनलोड

इस एप्लीकेशन का लिंक इस पोस्ट में दिया गया है, आप उसपे क्लिक करके सीधा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. Install करने के बाद आपको इसमें google से sign up कर लेना है, उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और उसपर OTP आएगा, वो डाल कर आपका sign up कम्पलीट हो जाएगा.

ludo khel kar paise kaise kamaye

उसके बाद आपको गेम में कई प्रकार के ludo गेम देखने को मिलेंगे, इसमें आप दो लोगों के साथ भी गेम खेल सकते है और चार लोगों के साथ भी गेम खेल सकते हैं एवं अपना प्राइवेट रूम भी बना सकते हैं.

फिर आपको जो भी गेम खेलना है उसपर आपको क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको game select करने का option आएगा. आप जीरो रूपए में भी गेम खेल सकते हो और अधिकतम 2,000 रूपए लगा आकर भी गेम खेल सकते हो. लेकिन आप शुरूआत में जीरो में खेलिए या 10 रूपए लगा कर खेलिए.

आपको जतने भी रूपए वाला गेम खेलना है आपको उसपर क्लिक करना है और थोड़ी देर आपके गेम पार्टनर की सर्च होगी और उसके बाद लूडो गेम खुल जायेगा.

ये एप्लीकेशन भी दूसरी applications की तरह ही है और लेकिन अगर आप इस गेम में जीत जाते हो तो आपने जितने भी पैसे लगाएं हो तो  जितना भी आपको मिलेगा वो डायरेक्ट आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे जिसे आप आसानी से withdrawal भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसी भी सिम का फ्री में रिचार्ज कैसे करें  

withdrawal कैसे करना है

तो आपके जितने भी पैसे बने है उनको withdrawal करने के लिए आपको withdrawal बटन पर क्लिक करना है और आप जिसके through भी transfer करना चाहते हैं Paytm, UPI या बैंक अकाउंट में आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और एक घंटे में ही आपका withdrawal approve हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएँगे.

पैसे कैसे add करने हैं

ludo khel kar paise kaise kamaye

इस एप्लीकेशन में पैसे add करने के लिए आपको उपर एक “+” का icon मिलेगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है जैसे Paytm, UPI या डेबिट कार्ड, तो उसकी डिटेल डालें और एप्लीकेशन में पैसे add हो जाएंगे. इन पैसों से गेम खेल कर और जीत कर डबल भी कर सकते हो.

बिना गेम खेले कैसे कमाएं पैसे

आप इस गेम को खेल कर और जीत कर तो पैसे कमा ही सकते हैं लेकिन आप इसको बिना खेले भी पैसे बना सकते हैं. आपको क्या करना है, आपको इस एप्लीकेशन को रेफेर करना है  अपने friends group के अंदर या कहीं भी और उनसे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाना है.

तो डाउनलोड करवाने के बाद अगर आपका दोस्त इस गेम के अंदर 10 रूपए भी जीतता है तो उसका भी 1% आपको मिलेगा. तो है न कमाल की बात, आपका दोस्त गेम खेलेगा और आपको उससे कुछ पैसे मिलते रहेंगे और आप उन्हीं पैसों से गेम खेल कर और जीत कर ज्यादा कमा सकते हैं या withdrawal भी कर सकते हो.

इसके साथ साथ अगर आप इस गेम को खेल कर टॉप में आते हो, जिसका स्कोरबोर्ड गेम के अंदर ही दिखता है, तो आप को और भी ज्यादा रिवार्ड्स मिलेंगे.

Download Ludo Sikandar

Ludo Fantasy

ludo khel kar paise kaise kamaye

दोस्तों दूसरी ludo game एप्लीकेशन है ludo fantasy. ये बहुत पुरानी एप्लीकेशन है और बड़ी ही अच्छी एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें आपक बिना एक रूपए खर्च किए गेम खेल सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का लिंक भी नीचे दिया गया है आप वहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तो, यहाँ पे आपको एक भी पैसा लगाना नहीं है सिर्फ पैसे कमाने हैं. तो जब आप इस गेम को install करके गेम में जायेंगे तो इसमें आप गेम खेल कर तो पैसे कमा ही सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी एक और तरीका है जिससे आप जितने चाहे पैसे बना सकते हैं.

ludo khel kar paise kaise kamaye

जी हाँ, ठीक सुना आपने.

क्योंकि बाकी और applications की तरह इसमें भी रेफेर करके पैसे कमा सकते हो लेकिन इसका रेफेर सिस्टम थोडा अलग है.

  • जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को किसी को रेफेर करके डाउनलोड करवाते हो और जब वो इसमें sign up करता है तो आपको 1 रूपया मिलेगा, लेकिन ख़ास बात यह है कि ये एक रुपया आपको सिर्फ एक बार नहीं मिलेगा, आपका दोस्त दिन में जितनी बार भी गेम ओपन करेगा, गेम खेलेगा उतनी बार ही आपको एक-एक रूपए आता रहेगा.
  • तो अगर आप इस एप्लीकेशन को 10 दोस्तों से डाउनलोड करवा लेते हो तो आपको उनके sign up करने पर तुरंत 10 रुपए मिल जाएंगे, और यदि वो 10 दोस्त दिन में 10 बार गेम खेलेंगे तो आपको उन दस लोगों से 100 रुपए आ जाएंगे, तो हुई ना मज़ेदार गेम.
  • इसके साथ अगर आप खुद भी इसमें जितनी बार गेम खेलते हैं, चाहे हारते हैं या जीतते हैं, आपको हर गेम का एक रुपया मिलता रहेगा. तो आपको ये वाली एप्लीकेशन तो एक बार ज़रूर try करनी चाहिए.

Download Ludo Fantasy

ludo khel kar paise kamane wala app

Winmts App

तो दोस्तो, इसके बारे में आपने शायद पहले भी सुना हो. ये एप्लीकेशन playstore पार उपलब्ध नहीं है लेकिन इसका डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जायेगा, आप आसानी से इनकी वेबसाइट से ये एप डाउनलोड कर सकते हैं.

तो जानते हैं winmts है क्या?

Winmts  एक लोकल गेमिंग कंपनी है जो मोबाइल गेम्स बनाती है. ये कंपनी IOS और android दोनों के लिए गेम्स बनाती है.  Winmts विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट और 1v1 लड़ाइयों वाली गेम्स की पेशकश करके गेमिंग अनुभव को मज़ेदार बनाती है.

अगर आप इस कंपनी के बारे में पूरी जानकरी लेना चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट winmts.com पर विजिट कर सकते हैं.

Winmts में कैसे बनाएं अकाउंट

1. तो जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को install करते हैं तो आपको sign up का आप्शन मिलेगा.

2. Sign up पर क्लिक करके आपके सामने एक sign up डिटेल्स वाला पेज खुल जाएगा, इसमें आप अपना यूजर आय डी, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर, रेफेर कोड और पासवर्ड डालना है.

3. Uske बाद जो आपने मोबाइल नंबर डाला होगा उसपर एक OTP आएगा, उसे डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है और आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा.

4. अकाउंट बनने के बाद आपको अपनी profile details अपडेट करनी होगी:- जैसे नाम, एड्रेस, सिटी, पिनकोड, स्टेट और कंट्री.

ludo khel kar paise kaise kamaye

Winmts में ludo khel kar paise kaise kamaye

1. तो जैसे ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा, आपको 50 रूपए sign up बोनस मिल जाएगा.

2. एप्लीकेशन के dashboard में आपको चार प्रकार के options मिलेंगे.

3. पहला है  online multiplayer, दूसरा है friends, तीसरा है 1 vs 1 और चौथा है tournaments.

4. Online multiplayer में आप दो ता चार लोगों के साथ गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

5. Friends वाले आप्शन में आपको create table और join table का आप्शन मिलेगा, जिससे आप अपने दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हैं और जीत कर पैसे भी बना सकते हैं.

6. तीसरे आप्शन में आपको 1 vs 1 गेम खेलने को मिलेगा और जीती हुई राशी आपको मिल जाएगी.

7. Tournament में आप इसमें होने वाले टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं और टूर्नामेंट के परिणाम घोषित होने के बाद आप जीते हुए पैसों को बड़ी आसानी से Paytm, UPI या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Download Winmts App

निष्कर्ष:

तो दोस्तो, आज हमने अपनी पोस्ट “Ludo Khel Kar Paise Kaise Kamaye”  में कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताया जिसमे आप ludo game खेल कर पैसे कमा सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं. क्योंकि गेम्स तो आप खेलेंगे ही और खेलते खेलते साथ में थोड़े बहुत पैसे भी कमा लो तो आपका फ़ायदा भी हो जाएगा. उम्मीद है आपको हमारी ये जानकरी अच्छी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं, धन्यवाद !!

5 thoughts on “Ludo Khel Kar Paise Kaise Kamaye | लूडो गेम से पैसे कैसे कमाएं 2021”

  1. आपने लूडो गेम से पैसे कमाने का तरीका काफी अच्छे से समझाया है।
    इस से लूडो खेले वालो को काफी फ़ायदा होगा।

    Reply

Leave a Comment