आज के समय में online marketing की गति बढ़ती ही जा रही है। Online marketing का trend बढ़ता ही जा रहा है। तो आज हम बात करेंगे कि Online Marketing कैसे करे.
यह एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए लोग निवेश के साथ और बीना किसी निवेश के भी घर बैठे पैसा कमा रहे है क्योंकि online marketing के बहुत से तरीके है और यह टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है। बहुत से लोग है जो यह काम करके घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
अगर आप भी online business करना चाहते है तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि online मार्केटिंग क्या होता है, ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे, ऑनलाइन मार्केटिंग के फायदे क्या क्या है तथा ऑनलाइन मार्केटिंग के नुकसान क्या क्या है।
यह भी पढ़ें: PUBG से पैसे कैसे कमाए
इससे संबंधित सारी जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे। इसमें केवल वही सब बताया जो ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए ज़रूरी है। तो आइए शुरू करते है:–
Table of Contents
Online marketing क्या है
यह ऑफलाइन मार्केटिंग से काफी हद तक भिन्न है और इसके मार्केटिंग के कही सारे तरीके है। इसका सीधा संबंध किसी प्रोडक्ट या सर्विस की marketing से ही है।
यह एक ऐसी marketing strategy है जहा पर internet का इस्तेमाल एक माध्यम के तौर पर किया जाता है। Website traffic को पाने तथा marketing messages को सही customers के पास पहुंचाने के लिए टारगेट किया जाता है।
भारत में कही ऐसे लोग है जिन्हे online काम पर विश्वास नहीं है परंतु ऑनलाइन मार्केटिंग बिल्कुल original है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है।
यह भी पढ़ें: App Developer कैसे बने
इसमें आपको laptop, mobile phone, computer, internet आदि की जरूरत पड़ती है। Online marketing में किसी service या product की मार्केटिंग के लिए SEM, SEO, SMO, SMM, ebooks, ads, blogs, content marketing, जैसे कही से तरीके जिनका उपयोग किया जाता है।
Online marketing कैसे करे
तो दोस्तो, हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने products या services को आसानी से promote कर सकते है या बेच सकते है। तो आइए शुरू करते है:–
वेबसाइट
आप अपने services या products के लिए एक वेबसाइट बना सकते है जिससे direct promote करके sell किया जा सके।
बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स होती है जो इस तरीके का उपयोग करके काफी अच्छी सेलिंग कर रहे है।
ब्लॉग्गिंग
ब्लॉग्गिंग नाम तो सभी लोगो ने सुना ही होगा। यह एक फ्री तरीका है जिससे आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को आसानी से प्रोमोट कर सकते है।
इसमें आपको ब्लॉग बनाना होता है और अपने प्रोडक्ट् अथवा services के बारे में लिख कर उनकी marketing करनी होती है। आपको कुछ ऐसा लिखना होता है जिससे user की मदद हो और वह attract होकर आपके प्रोडक्ट और सर्विस खरीदे।
ईमेल मार्केटिंग
जब आप ईमेल चेक करते होंगे तब आपने देखा होगा कि बहुत सी companies के ईमेल आते हैं। उनके mails में products और services की advertisement होते है।
आप भी इसी तरह customers के email collect करके उन्हे ईमेल द्वारा marketing कर सकते है।
Online marketing के फायदे
अगर हम traditional marketing की तुलना online marketing से करे तो इसमें हम बहुत ज्यादा coverage पा सकते है। इसमें हमारे पास ऑफलाइन की तुलना में ज्यादा consumers मौजूद रहेंगे क्योंकि ऑनलाइन को coverage बहुत ज्यादा है।
- Manufactures और advertisers अपने products के मूल्य तथा उनके रिलेटेड जानकारी को कही भी और कभी भी बदल सकते है।
- इन्टरनेट companies में ज्यादातर
Information को लेकर कोई भी restriction नही होती है। यहाँ पर आप जितने चाहे उतने pages की information consumers तक पहुंचा सकते है।
ऑनलाइन मार्केटिंग के नुकसान
- इसमें यह बताना बहुत ही मुश्किल हो जाता है कि कौन से ग्रुप के consumer का चुनाव करने से ज्यादा conversion मिलेगा इसलिए marketers के लिए targeted consumers को ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है।
- Network marketing के use से advertisers के भीतर से creativity कम होने में लग रही है क्योंकि पहले लोग ज्यादा creative बनकर ज्यादा consumers को अपनी तरफ आकर्षित करते थे परंतु अब सभी आसान तरीका इस्तेमाल करना चाहते है और किसी को भी नए creative ideas के बारे में सोचने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
Online मार्केटिंग करके आप अपने टाइम की काफ़ी बचत कर सकते हैं। आप ऑनलाइन मार्केटिंग अपने समय के अनुसार भी कर सकते हैं साथ ही इसमे बहुत प्रकार है आपको जो सही लगे आप उस प्रकार की मार्केटिंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग को करने से आप अपने पैसे भी बचा सकते है, आपको सिर्फ इंटरनेट चाहिए ऑनलाइन मार्केटिंग का business करने के लिए।
निष्कर्ष:–
दोस्तो, आज मैने आपको online marketing के बारे में बताया है। मुझे यकीन है कि आपको यह article अवश्य समझ में आया होगा। हमने आपको बताया कि online marketing क्या है, online marketing कैसे करे, ऑनलाइन मार्केटिंग के फायदे क्या है और ऑनलाइन मार्केटिंग के नुकसान क्या है।
यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है पैसा कमाने के लिए इसलिए आप भी तेज काम अवश्य करे। यदि आपका कोई प्रशन हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है। यदि आपको यह article पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो साथ भी अवश्य share करे।
और पढ़ें: