Paytm से पैसे कैसे कमाए | Earn Money Through Paytm in Hindi

पेटीएम को हम सभी रिचार्ज करने, बिल पे करने और एक दूसरे को पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको यह भी पता है कि इसके जरिए हम कुछ काम करके पैसे भी कमा सकते हैं? अगर नहीं पता तो आज हम आपको Paytm से पैसे कैसे कमाए, इसके तरीके बताएंगे।

Paytm क्या है

पेटीएम एक भारती e-commerce कंपनी है, जिसकी शुरुआत अगस्त 2010 में विजय शेखर शर्मा ने की थी. आज इस कंपनी का टर्नओवर 3700 करोड़ है.

पेटीएम और भी बहुत सारे प्रोडक्ट चलाती है जैसे पेटीएम मॉल, पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम मनी, पेटीएम स्मार्ट रिटेल. आज तक इस कंपनी का पूरे भारत वर्ष में लगभग 7 मिलियन मर्चेंट्स के साथ टाई-अप है.

जो कि इनका Paytm QR कोड इस्तेमाल करते हैं और उसे द्वारा पेमेंट प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें: फ्री में रिचार्ज कैसे करें 

आज के समय में हर कोई व्यक्ति पेटीएम का तो इस्तेमाल करता ही है। ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत ही आसान हो गया है। इस app ने रिचार्ज करना, टिकेट बुकिंग करना, बिल पेमेंट करना बहुत ही आसान कर दिया है।


Paytm से पैसे कैसे कमाए

पेटीएम app इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला digital wallet है। पेटीएम के कैश बैक और रिचार्ज ऑफर्स को कौन नहीं जानता, सभी ने इसके ऑफर्स का लाभ उठाया है।

आईये जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप पेटीएम से कुछ पैसे कमा सकते हैं.

अपना प्रोडक्ट बेच कर

Paytm से पैसे कैसे कमाए

अमेज़न और फ्लिप्कार्ट की तरह एक ecommerce प्लेटफार्म भी है. इनके जैसे पेटीएम पर भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं जो सेल होते हैं और बहुत सरे सेलर्स इससे जुड़े हुए हैं जो अपना बिज़नेस कर रहे हैं.

तो आप भी पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।

यह करने के लिए आपको सबसे पहले paytm merchant बनना होगा मतलब आपको पेटीएम सेलर अकाउंट बनाना होगा. तो पेटीएम सेलर अकाउंट कैसे बनाते हैं, इसकी जानकारी इस आर्टिकल के अंत में दी गयी है.

इससे आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन पेटीएम पर बेच सकते है और पैसा कमा सकते है।

यह भी पढ़ें: फ्लिप्कार्ट पर अपना सामान कैसे बने-सेलर कैसे बने


ऑनलाइन रिचार्ज और कैशबैक ऑफर्स का  इस्तेमाल करे

जब आपके पास कैशबैक ऑफर या रिचार्ज ऑफर आता है तो आप इसका इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है।

इस कैशबैक ऑफर से आप किसी का भी रिचार्ज कर सकते है, जिससे आप 10 से 50 या इससे ज्यादा की earning कर सकते है।

पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर

Paytm से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो, पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर आप महीने के 30 हजार तक कमा सकते हैं. पेटीएम सर्विस एजेंट में आपको पेटिएम के कुछ प्रोडक्ट्स बेचने पर आपको कमीशन मिलता है.

प्रोडक्ट्स बेचने के अलावा इसमें आपको onboarding का भी काम मिलेगा जिस में आपको पेटीएम कंपनी के  लिए नये मर्चेंट्स बनाने होंगे, इसमें भी आपको कमीशन मिलेगा.

इसके अलावा आपको fastag सेल करने का काम भी मिलेगा. इस में आपको काफी सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिन्हें आपको सेल करना होता है और कमीशन कमाना होता है.

दोस्तो, आप चाहे तो इसे फुल-टाइम भी कर सकते हैं और पार्ट-टाइम भी कर सकते हैं. सर्विस एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके पास एक एंड्राइड फोन होना चाहिए.

डाक्यूमेंट्स: इसमें आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड चाहिए. किसी भी पढाई के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.


ऑनलाइन खरीदारी करके

पेटीएम आपको ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर ऑफर्स देता है। जब भी आपको कोई अच्छे ऑफर्स मिले तो कोई ऐसे प्रोडक्ट को खरीदे जिसे आप किसी को भी बेच सके और आपका प्रॉफिट हो सके।

इसलिए आप ऑनलाइन खरीदारी करे और प्रॉफिट कमाए।


Paytm services ऑफर करे

अगर आप लोगो को पेटीएम की सेर्विसस ऑफर करते है तो उसके लिए आप extra charge भी ले सकते है। जैसे: ट्रेन टिकट, हवाई टिकट या बस टिकट।

आप फोन बिल pay करके भी लोगो से 10₹ चार्ज कर सकते है। इससे आपको कैशबैकके साथ एक्स्ट्रा प्रॉफिट भी मिलेगा।


पेटीएम के उत्पाद बेचकर

Paytm के द्वारा आप Reseller का काम शुरू कर सकते है। इसमें आपको किसी भी एक प्रोडक्ट को उठाना है और उस के कीमत में कुछ बडोतरी करके उसे social मीडिया द्वारा बेचना है।

आज के समय में paytm के साथ reselling का काम बहुत ज्यादा किया जा रहा है।


गेम्स खेल कर

Paytm से पैसा कमाने का यह भी एक तरीका है। Paytm में paytm first gamer के नाम से एक गेमिंग प्रोजेक्ट चालू किया हुआ है।

इसमें यूजर को गेम खेलना होता है और गेम को जीत कर यूजर को पैसा मिलता है।


पेटीएम एफिलिएट मार्केटिंग

Amazon और Flipkart के साथ साथ paytm में भी Affiliate marketing शुरू कर दी है। इस मार्केटिंग में आपको एक फ्री अकाउंट  बनाना होता है और फिर उनके प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना होता है।

यदि कोई व्यक्ति आपके भेजे गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको affiliate marketing से कुछ पैसे  मिलते है।


पेटीएम टास्क कम्पलीट करके

जब आपको कही ऐसे से app मिल जाएंगे जो टास्क complete करने पर आपको कैशबैक देंगे। App जैसे ladoo और cashboss, यह app ऐसे है जो कैशबैक देते हैं।

इन सब app में आपने अकाउंट बनाना है और एप्लीकेशन में जाकर टास्क पूरे करने होते है।


Paytm सेलर अकाउंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें

1. उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में seller.paytm.com पर जाना होगा.

2. उसके बाद आपको sell on paytm वाले बटन पर क्लिक करना होगा.

3. आपके सामने लॉग इन वाला पेज खुल जाएगा, वहां create account पर क्लिक कीजिए.

4. स्क्रीन पर sign up वाला फ्रॉम खुल जायेगा, वहां अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी और पासवर्ड सेट करिए.

5. आपके नंबर पर आया OTP वहां डाल कर create account पर क्लिक करिए.

6. उसके बाद आपके सामने सभी जरूरी documents की लिस्ट आएगी, जैसे:

  • Cancelled cheque
  • PAN card
  • Company address proof
  • Warehouse address proof
  • GST number

Paytm से पैसे कैसे कमाए

7. Continue पर क्लिक करने के बाद आपसे GST नंबर डालना है और proceed पर क्लिक करना है.

8. अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी डालकर send OTP on email पर क्लिक करिये.

9. ईमेल में आया OTP dal कर आपको वेरीफाई करना है उर उसके बाद आपके सामने बिज़नेस इनफार्मेशन वाला पेज खुल जाएगा.

10. उसमे आपको अपने बिज़नेस की सारी जानकारी भरनी है जैसे, रजिस्टर्ड बिज़नेस नाम, एड्रेस, केटेगरी.

11. यह सब डालने के बाद warehouse information भरनी है.

अगर आपकी business information और warehouse information सेम है तो आप address same as business address पर क्लिक करिए और अपना GST नंबर डालिए.

12. यह जानकारी सेव करने के बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स भरनी है. उसके बाद आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करने है.

13. Continue पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा. आपके documents वेरीफाई होने में कुछ घंटे लगेंगे और जब आपके सरे डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो गये तो आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल आएगी.

आपका पेटीएम सेलर अकाउंट तैयार है.


FAQs:

Q. पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Ans. पेटीएम एप ओपन करें. सेंड मनी टू बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, उस के बाद जिसको पैसे भेजना चाहते हो उसकी बैंक अकाउंट डिटेल्स डालिए. फिर जितने पैसे भेजने है उतनी रकम वहां डालिए और निचे सेंड वाले बटन पर क्लिक करिए.

Q. पैसे कमाने वाले ऐप कौन से हैं?
Ans. पेटीएम, गूगल टास्क मेट, मीशो, swag buck, boltt coin, OLX, Quikr.

निष्कर्ष:

दोस्तो, आज आपने “Paytm से पैसे कैसे कमाए” के माध्यम से जाना कि पेटीएम के बारे में जाना कि पेटीएम क्या है और इससे आप अलग अलग तरीकों से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “Paytm से पैसे कैसे कमाए” पसंद आया हो तो कमेंट करके जरुर बताएं, धन्यवाद !!


और पढ़ें: