Footwears खरीदना लोगो को बहुत पसंद है। लोग अपने कपड़ों के रंग के हिसाब से ही आजकल जूते चापले खरीदते है। पहले तो जूते चपलो का इस्तेमाल पैरों को पत्थर, कंकड़, कांटो से बचाने के लिए किया जाता था परंतु अब तो यह फैशन बन गया है।
कपड़ो साथ मैचिंग करने से ही तो लोगो पास बहुत सारे जूते चप्पल है न कि एक दो जोड़ी। आजकल फैशन करना इतना ही बढ़ता जा रहा है कि जैसे ही कोई नया फैशन आता है लोग उसे अपनाने के लिए उत्सुक हो जाते है।
इच्छुक लोगो के लिए footwears की दुकान खोलना बहुत ही लाभकारी है। यह बिज़नेस सभी ज्यादा चलने वाले बिज़नेस में से एक है।
जुत्तो की मांग को देखते हुए आजकल बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनीज है जो जुत्ते बनाती है जैसे कि nike, reebook, clarks, adidas, woodland, lee cooper, seeandwear, puma आदि परंतु जुत्तो का बिज़नेस तो छोटे लेवल पर भी बहुत होता है।
Table of Contents
Shoes ka Business कैसे करे
तो दोस्तो, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि footwears का बिज़नेस कैसे करे। एसी चीज़े बताएंगे जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। तो आइए शुरू करते है:–
यह भी पढ़ें: धनि ऐप से लोन कैसे लें
जूत्ते चप्पल की दुकान कैसे शुरू करे:–
जूत्ते चप्पल की दुकान खोलना बहुत आसान और सरल माना गया है। इस तरह की दुकान खोलने के लिए किसी भी तरह लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नही है।
जैसे ही व्यक्ति के व्यापार का आकार और टर्न ओवर बढ़ता जायेगा तब उसे कही प्रकार के लाइसेंस जैसे टैक्स रजिस्ट्रेशन आदि को आवश्यकता हो सकती है। तो आइए जानते है कि फुटवियर शॉप का बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है:
दुकान किराए पर ले:
व्यक्ति को दुकान वही लेनी चाहिए जहा पर हमेशा आने जाने वालों की भीड़ भाड़ देखने को मिलती हो। किसी व्यस्त इलाके का चयन करना चाहिए।
मेरे कहने का यह आशय है कि स्थानीय बाजार में व्यक्ति दुकान किराए पर लेने की सोच सकता है परंतु वह जगह हमेशा आने जाने वाले लोगो से व्यस्त रहती हो। जब दुकान किराए पर ले रहे हों तब rent agreement कराना न भूले।
यह भी पढ़ें: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं
Competitor को पहचाने:
Shoes ka business कर रहे व्यक्ति को अपने competitor यानी जिनकी चप्पल जूत्ते की दुकान पहले से ही उस market में खुली हो, उसके बारे में लगभग सब कुछ जानने की कोशिश करनी चाहिए।
पता करिए कि वह कहा से माल खरीदते है? कितने में खरीदते है? तथा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए क्या क्या स्कीम लगाते है? क्या ग्राहक उनके पास खुशी खुशी आते है?
क्या सभी ग्राहक उनके कीमत और प्रदान की जाने वाली गुणवत्ता से खुश है? यह सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए।
व्यवसाय शुरू करने के लिए लागत:–
यदि आप बिना ब्रांड के शूज का व्यापार खोलते है तो और वो भी बिना किसी furniture या दुकान के तो आपके 10 हजार रुपए तक लग जायेंगे परंतु अगर आप ब्रांड शूज का बिज़नेस शुरू करते है और दुकान तथा furniture आदि व्यय को मिलाकर देखे तो एक लाख रुपए तक को रकम लग जायेगी।
एरिया विशेष में उपलब्ध जनसंख्या का अवलोकन करे:
जो भी व्यक्ति यह बिज़नेस शुरू करने वाला होता है उसका सबसे पहला कदम होता है कि उस एरिया विशेष में उपलब्ध जनसंख्या का अपलोकन करना। उद्यमी को अपने कस्टमर के पसंद और नापसंद के अनुसार ही चलना चाहिए।
ताकि आप उसी प्रकार के जुत्ते चप्पल अपनी दुकान में रख सके। जिस क्षेत्र में व्यक्ति अपनी दुकान खोलना चाहता है उद्यमी को उनकी कमाई, खर्च करने की क्षमता, जूत्ते चप्पलो की पसंद तथा नापसंद के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
ऑनलाइन Shoes ka Business
जैसे कि आप को पता है कि आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है, लगभग सभी को ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद है.
क्योंकि एक तो इससे आप का समय बचता है और आप को बड़े ही आराम से बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाती है और सिर्फ ऑनलाइन सामान बेच कर ही लोग लाखों रूपए कमा रहे हैं.
इसलिए आप अपनी दुकान के साथ साथ ऑनलाइन बेच कर भी अपने शूज के बिज़नेस को बढ़ा सकते हो, आप सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, Youtube पर अलग अलग शूज की वैरायटी की तस्वीरे डाल सकते हैं और डिस्क्रिप्शन के उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दे सकते हैं.
इस प्रकार लोग आपके पेज पर आएँगे और अगर उनको कोई जूता पसंद आ गया तो वो सीधा वहीँ ऑनलाइन आर्डर कर सकता है.
Documents for business
Footwears का कारोबार खोलने के लिए personal डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता तो पड़ती ही है। तथा कुछ business से संबंधित license की जरूरत पड़ती है।
- Address proof: Ration card, electricity bill
- ID proof: Aadhar card, pan card, voter card
- Photograph Email Id, Phone number
- Bank account with passbook
- Other documents
Business documents (PD)
- GST नंबर
- बिज़नेस पैन कार्ड
- बिज़नेस registration
निष्कर्ष:
दोस्तो, आज मैने आपको बताया कि आप shoes ka business कैसे शुरू कर सकते है। जो भी मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है वह आपके लिए बहुत फायदेमंद है।
इसमें मैंने आपको बताया कि जूत्ते चप्पल की दुकान कैसे शुरू करे? जिसमे मैंने आपको बताया कि दुकान किराए पर लेकर, अपने competitors को पहचाने, एरिया विशेष में उपलब्ध जनसंख्या का अवलोकन करे तथा व्यवसाय शुरू करने के लिए लागत कितनी है।
तथा क्या क्या दस्तावेज़ कोन कोन से इस्तेमाल होंगे। मुझे यकीन है कि आपको यह अवश्य समझ में आया होगा
और पढ़ें:
- पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं
- लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं
- आधार कार्ड से लोन कैसे लें
- करंट अकाउंट के फायदे
- ईमेल मार्केटिंग क्या है