Telegram app के बारे में तो सभी ने सुना ही होगा। ज्यादातर व्यक्ति इसे इस्तेमाल भी करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि telegram से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।
लोगो को यह तो पता ही होगा कि youtube, facebook आदि द्वारा तो पैसा कमाया ही जा सकता है। इसी प्रकार आज हम यह भी बताएंगे कि telegram से पैसे कैसे कमाए परंतु कुछ लोगो को यह भी नही पता होगा कि telegram क्या होता है और किस काम आता है।
तो दोस्तो, आज हम आपको टेलीग्राम के बारे में भी बताएंगे और टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है, ये भी बताएंगे।
यह भी पढ़ें: फ्लिप्कार्ट पर अपना सामान कैसे बेचें
तो आइए जानते है:
Table of Contents
Telegram क्या है
Telegram app बहुत सी पॉपुलर apps में से एक है। यह whatsapp की तरह एक messaging app है। इसमें groups, channels, Bots, stickers आदि शामिल होते है।
Whatsapp में तो ग्रुप में लोग ऐड करने की एक लिमिट होती है, आप लिमिट से ज्यादा लोगो को ग्रुप में ऐड नही कर सकते परंतु टेलीग्राम में आप लाखो लोगो को ऐड कर सकते है। टेलीग्राम में कोई लिमिट नही है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें
यह app क्लाउड पर आधारित है। इसका मतलब है कि इस एप का डाटा टेलीग्राम के किसी सर्वर पर ही स्टोर होगा ना कि आपकी डिवाइस में।
Telegram से पैसे कैसे कमाए
उत्पादों और सेवाओं को बेच कर
आप टेलीग्राम चैनल के जरिए कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है। जैसे कि टेलीग्राम चैनल पर आप खिलोनो से संबंधित चीज़े डाल सकते है और उन्ही मॉनिटाइज हुए खिलौनों को सोशल मीडिया पर बेच सकते है।
एक फ्रीलांसर डिज़ाइनर अपने डिजाईन टिप्स देकर एक पोपुलर टेलीग्राम चैनल चलाती है और एक एजुकेशन पोर्टल अपने courses और tutorials के जरिए Educational टेलीग्राम चैनल चला सकते है।
Ads की selling
बहुत से देशों में ads को टेलीग्राम चैनल पर बेचा जाता है। Russia, saudi arab, Iran, India हर जगह यह होता है। आइए जानते है कि असल में बेचा क्या जाता है:
• Companies और ब्रांड्स को तथा
• Cross promotions करने के लिए दूसरो के चैनल्स
सबसे पहले तो चैनल एडमिन एक कॉन्टैक्ट करते और एक एग्रीमेंट के जरिए उसे सेटल करते है।
Paid post
टेलीग्राम में लगभग 100 प्रतिशत आपकी posts paid होती है। Niche job boards का, ऐसे job boards exist करते है टेलीग्राम के फॉर्म में, यह आपको allow करते है एक जॉब पोस्ट करने के लिए और वो भी एक fixed fee pay करने पर।
Recharge apps में referring
आप सभी ने refer and earn का नाम तो सुना ही होगा। इसकी मदद से आप paytm और फ्री रिचार्ज से कमा सकते है और उसको आप अपने Paytm से बैंक में transfer कर सकते है और फ्री रिचार्ज करने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Affiliate marketing
दोस्तो, आपने बहुत से चैनल देखे होंगे जिसमे वह अपने चैनल में amazon और flipkart जैसे शॉपिंग वेबसाइट बहुत से ऑफर्स डालती है।
उसमे वह affiliate marketing का इस्तेमाल करते है। यदि आप उस लिंक को buy करते हो तो उसमे आपको कमीशन मिलता है।
Affiliate marketing का बहुत क्रेज़ हो गया है। इसमें आपको सर्विस और third party product sell करनी होती है। यह sell करके affiliate marketing के द्वारा टेलीग्राम चैनल से बहुत सा पैसा बना सकते है।
Link shortener के जरिए
यदि आप कोई ब्लॉगर हो या फिर कोई फिर कोई पोस्ट publish करते हो तो, जिसमे लिंक मौजूद होता है तब आप उस लिंक को link shortener से छोटा करके उसे अपनी टेलीग्राम चैनल पर पब्लिश कर सकते है।
जब कोई व्यक्ति इस लिंक को क्लिक करता है तब उसे ad देखकर ही गुजरना पड़ता है आपके कंटेंट के पास। यह करने से publishers को और चैनल के owners को अच्छे खासे पैसे मिलते है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तो आज हमने सीखा कि टेलीग्राम को ना सिर्फ दोस्तो से बात करने के लिए इस्तेमाल करें बल्कि साथ ही साथ इस पर कुछ काम करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं. टेलीग्राम से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है।
मुझे यकीन है कि telegram क्या है, telegram से पैसे कैसे कमाए जाते है आपको समझ आए है। यदि कोई प्रश्न हो या फिर यह पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताए।
और पढ़ें:
telegram se paise kaise kamaye
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.